उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन: दीपों से जगमगाई देवभूमि, हर जगह जय श्री राम की गूंज

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर देश के साथ ही उत्तराखंड में भी जगह-जगह लोगों को दीप जलाकर खुशी जाहिर की. राज्य भर के देवालयों में बुधवार शाम दीप जलाए गये और खुशी में लोगों ने आतिशबाजी भी की.

ayodhya ram mandir bhoomi poojan
राम मंदिर भूमि पूजन

By

Published : Aug 6, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 12:41 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/काशीपुर/ऋषिकेश/चमोली/उत्तरकाशी:अयोध्या में राममंदिर की आधारशिला रखे जाने की खुशी में देशभर में लोगों ने दीपोत्सव मनाया. लोगों ने अपने घरों को दीपों से सजाया. कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई. इसी कड़ी में देवों की भूमि उत्तराखंड में भी देवालयों में दीप जलाकर लोगों ने राम मंदिर निर्णाण का उत्साह मनाया. साथ ही मिष्ठान और खीर बांटकर खुशी का इजहार किया.

दीपों से जगमगाई देवभूमि

हरकी पैड़ी पर प्रज्वलित किए गए 11 हजार 101 दीप

राम मंदिर में अहम भूमिका निभाने वाले धर्मनगरी हरिद्वार में मोक्षदायिनी मां गंगा के तट ब्रह्मकुंड पर भव्य गंगा आरती की गई. इसके साथ ही 11 हजार 101 दीप प्रज्वलित किए गए. इस मौके पर लोगों ने आतिशबाजी भी की. सभी राम भक्त मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद काफी उत्साहित नजर आया. इस मौके पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि आज पूरा देश इस दिन को दीपावली के रूप में मना रहा है. श्रीगंगा सभा ने भी हरकी पैड़ी को दीपों से सजाया है. बताया जा रहा है कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में 11 हजार दीये से जलाए गये.

राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न

चमोली में निकाली गई झांकी

आयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही चमोली में कई स्थानों पर भगवान श्रीराम की झांकी निकाली गई. साथ ही जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित कई स्थानों पर सोशल- डिस्टेंसिंग के साथ भगवान राम की झांकी निकाली गई. भगवान बदरी विशाल के मंदिर को भी रंग-बिरंगी लाइटों और दीपकों से सजाया गया. इसके साथ ही घाट, कर्णप्रयाग, जोशीमठ और पीपलकोटी में स्थानीय लोगों ने मिठाइयां वितरित किया.

बदरीनाथ धाम में भी राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न.

काशीपुर में भी मनाया गया दीपोत्सव

काशीपुर में भी लोगों ने अपने घरों के बाहर दीप जलाए. इस मौके पर कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री के के अग्रवाल ने कहा कि देश पिछले 500 साल से भगवान राम के मंदिर बनाए जाने के प्रयास कर रहा था. अब जाकर देश का सपना साकार हुआ है.

पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन: मुख्यमंत्री आवास पर दीपोत्सव, जलाए गए 5100 दीये

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को भी जलाए गए दीप

अयोध्या में राम मंदिर पूजन की खुशी में गंगोत्री धाम को दीपों से सजाया गया. गंगोत्री धाम में 101 दीप प्रज्वलित किए गए. इस दौरान पुरोहितों ने कहा कि यह सनातन धर्म के लिए एतिहासिक क्षण है. जिसका आज पूरा देश गवाह बना है. वहीं, दूसरी और मां यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली में मां यमुना जी के मंदिर में यमुनोत्री मंदिर समिति और पुरोहितों ने अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही जिले के काशी-विश्वनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया गया और शाम को मंदिर परिसर में 101 दीपक जलाए गए.

रामनगर में हर आंगन जले दीप

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर रामनगर में हर्ष और उल्लास का माहौल दिखा. राम मंदिर निर्माण की खुशी में पूरा शहर में घर-घर जलाए गए. इस मौके पर रामनगर के बीजेपी नेता अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि इस मौके का देश कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रहा था.

राम मंदिर निर्माण से कारसेवकों में खुशी

अयोध्या में राममंदिर की आधारशिला रखे जाने की खुशी कारसेवकों में भी दिखी. 90 के दशक में कारसेवक और विश्व हिन्दू परिषद के उत्तराखंड के अध्यक्ष रह चुके 80 साल के केएल दत्ता भी बेहद खुश हैं. इस मौके पर केएल दत्ता ने उन दिनों को याद किया जब 6 दिसंबर, 1992 की सुबह सब लोग विवादित स्थल के पास जमा हो गये थे. उन्होंने बताया कि वो बाबरी विध्वंस के साक्षी हैं. उनके लिए ये दिन इसलिए भी अहम है कि उन्होंने साल 1992 में जो सपना देखा था, वो उनके जीते जी पूरा हो गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो ढांचा नहीं तोड़ते, तो यह मामला कोर्ट में नहीं जाता है और न ही हमें जीत मिल पाती.

हरिद्वार में कार सेवकों को किया सम्मानित

राम मंदिर आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले कार सेवकों को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सम्मानित किया. मदन कौशिक ने कहा कि करीब 500 साल बाद आज वह दिन आया है. आंदोलन में संघर्ष करने वाले इन्हीं कार सेवकों की वजह से आज यह शुभ दिन आया है. क्योंकि राम मंदिर आंदोलन में हरिद्वार की अहम भूमिका रही है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.

चंपावत में लोगों ने जलाए दीप

चंपावत जिला मुख्यालय में राम मंदिर के भूमि पूजन पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया. विधायक कैलाश गहतोड़ी के आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात तक आतिशबाजी करते हुए सैकड़ों दीपक जलाए. इसके अलावा लोगों ने अपने अपने घरों में भी दीप जलाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर मिष्ठान भी वितरित किया गया. लोगों का कहना था कि आज लाखों करोड़ों की आस्था पूरी हो गई है. भगवान राम करोड़ों भारतीयों के आस्था के प्रतीक हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details