डोईवाला: नगर में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सतर्कता और जागरुकता सप्ताह मनाया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए जागरुक किया गया. वहीं, जागरुकता कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवान, एयरलाइंस के अधिकारी व कर्मचारी और अन्य स्टाफ ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की शपथ ली.
वहीं, एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर देवेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की पहल करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में आयोजित किया गया. गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मनाया गया जागरुकता सप्ताह, कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ - डोईवाला हिंदी समाचार
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सतर्कता और जागरुकता सप्ताह मनाया गया. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई.
![जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मनाया गया जागरुकता सप्ताह, कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4892747-thumbnail-3x2-doi.jpg)
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, 13 जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र
एयरपोर्ट डॉयरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के आगमन कक्ष में ए प्लेज काउंटर स्थापित किया गया है, जिसमें कर्मचारियों ने शपथ ली. वहीं, शपथ के दौरान एयरपोर्ट डॉयरेक्टर डीके गौतम, उप कमांडेंट सीआईएसएफ कृतिका नेगी, एटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक केसी मर्घा, परिचालन के वरिष्ठ प्रबंधक सुमित सक्सेना, मानव संसाधन प्रबंधक मुकेश कुमार सहित एयरलाइंस के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.