मसूरी:वन विभाग उत्तराखंड के द्वारा वन्य जीव सप्ताह को लेकर मसूरी में जागरूकता रैली निकाली गई. इसमे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न माध्यमों वन संरक्षण के साथ वन्य जीवों के बचाव को लेकर जागरुक किया. मसूरी वन विभाग और स्कूली बच्चों के द्वारा मसूरी झूलाघर से गांधी चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई. मसूरी झूलाघर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी देते हुए सभी लोगों से वन संरक्षण की अपील की.
इस मौके पर गणेश जोशी ने कहा कि 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत मसूरी में रैली निकालकर लोगों को वन संरक्षण और वन्यजीव बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने मसूरी और आसपास के क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से हो रहे विकास को लेकर भी चिंता जाहिर की.
उन्होंने कहा कि लगातार अंधाधुंध पेड़ों को काटा जा रहा है. देहरादून से मसूरी आने वाले पहाड़ियों और सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मसूरी के पहाडों को काटकर कंक्रीट का जंगल बनता जा रहा है. पूर्व में देहरादून में भी पंखे की जरूरत नहीं पड़ती थी. परंतु आज मसूरी में भी लगातार गर्मी बढ़ रही है और यहां पर भी पंखे की जरूरत पड़ रही है.