उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर निकाली जागरूकता रैली - Mussoorie Municipality Council

'स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा' थीम के अंतर्गत शहर के तीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया.

mussoorie
जागरूकता रैली

By

Published : Feb 21, 2021, 2:19 PM IST

मसूरी: स्वच्छता को लेकर अब हर रविवार शहर में मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा. आज'स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा' थीम के अंतर्गत शहर के तीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली नगर पालिका परिषद कार्यालय से माल रोड होते हुए गांधी चौक तक निकाली गई.

स्वच्छता को लेकर निकाली जागरूकता रैली.

मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा हिलदारी और कीन संस्था के सहयोग से शहर में 'स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा' थीम के अंतर्गत जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. पिछले रविवार को स्वच्छता संकल्प के तहत शहर के गांधी चौक पर पर्यटकों और छात्रों के सहयोग से प्लास्टिक की ईंट बनाने का कार्य किया गया था. वहीं इस रविवार को शहर के नगर पालिका कार्यलय से माल रोड होते हुए गांधी चौक तक रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया.

जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग..

इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि 'स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा' थीम के अंतर्गत यह दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसकी थीम 'हम भी हैं तैयार' है. इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए पोस्टर और स्लोगन को छात्र छात्राएं जागरूकता फैलाने के लिए इस्तेमाल करेंगे. जो तीन पोस्टर व स्लोगन श्रेष्ठ होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

पढ़ें:मिलिए ऋषिकेश की पहली महिला ड्राइवर से, 'आत्मनिर्भर' बनना है सपना

हिलदारी के प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि संस्था द्वारा नगर पालिका परिषद के सहयोग से मसूरी को देश का सबसे सुंदर और साफ शहर बनाये जाने को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. वहीं कूड़ा प्रबंधन के साथ कूड़े को आम जन की आजीविका से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details