उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर निकाली जागरुकता रैली, बांटे जूट बैग - मसूरी विधायक गणेश जोशी

मसूरी में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली. रैली को विधायक गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान लोगों को कपड़े और जूट के बैग भी बांटे.

मसूरी

By

Published : Oct 18, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:52 AM IST

मसूरी: आई एम मसूरी मिशन के तहत मसूरी में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वावधान में इस रैली का आयोजन किया गया था. रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूरी विधायक गणेश जोशी ने झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए जमकर नारेबाजी की. रास्ते में स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के पर्यटकों को हजारों की संख्या में कपड़े और जूट के बैग वितरित किए गए.

मसूरी में निकाली गई जागरुकता रैली

बता दें, रैली में होटल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, मसूरी होटल एसोसिएशन, नगरपालिका मसूरी सीनियर सिटीजन, मसूरी मातृशक्ति और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपनी भागीदारी निभाई गई. इसके साथ ही रैली में सैकड़ों छात्रों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. रैली के माध्यम से सभी को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया.

रैली के बाद गांधी चौक पर देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें और गढ़वाल के कुमाऊं के मशहूर लोक गायक रूहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, सूरज और अंकित ने गीतों के माध्यम से लोगों को सिंगल न्यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया गया.

इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक एक गंभीर मुद्दा बन गया है. भारत देश में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कोई भी आंदोलन बिना जनता के सहयोग से कामयाब नहीं हो पाया है. वहीं, सिंगल यूज़ प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए जनता का सहयोग होना जरूरी है. जिसके लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढे़ं- पहल: महिलाएं रद्दी से तैयार कर रही डेकोरेटिव सामान, मार्केट में अच्छी खासी डिमांड

उन्होंने कहा कि देश में मसूरी पहला शहर होगा, जहां 31 अक्टूबर के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरीके से बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मिशन को कामयाब करने के लिए जनता की सहभागिता जरूरी है और जागरूकता रैली के माध्यम से सभी लोगों को वह देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटकों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details