मसूरी: आई एम मसूरी मिशन के तहत मसूरी में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वावधान में इस रैली का आयोजन किया गया था. रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूरी विधायक गणेश जोशी ने झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए जमकर नारेबाजी की. रास्ते में स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के पर्यटकों को हजारों की संख्या में कपड़े और जूट के बैग वितरित किए गए.
बता दें, रैली में होटल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, मसूरी होटल एसोसिएशन, नगरपालिका मसूरी सीनियर सिटीजन, मसूरी मातृशक्ति और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपनी भागीदारी निभाई गई. इसके साथ ही रैली में सैकड़ों छात्रों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. रैली के माध्यम से सभी को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया.
रैली के बाद गांधी चौक पर देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें और गढ़वाल के कुमाऊं के मशहूर लोक गायक रूहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, सूरज और अंकित ने गीतों के माध्यम से लोगों को सिंगल न्यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया गया.