उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में निकाली गई जागरूकता रैली - मसूरी जागरुकता रैली न्यूज

विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न जागरूकता दिवस के मौके पर ऑल मसूरी सीनियर सिटिजंस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जन जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके बाद गुरुद्वारा सभागार में एक सभा का भी आयोजन किया गया.

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में निकाली जागरुकता रैली

By

Published : Oct 1, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:44 PM IST

मसूरी: विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न जागरूकता दिवस के मौके पर ऑल मसूरी सीनियर सिटिजंस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जन जागरुकता रैली निकाली गई. जिसके बाद गुरुद्वारा सभागार में एक सभा का भी आयोजन किया गया.

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में निकाली जागरूकता रैली.

इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव नरेंद्र साहनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति वृद्धों का सम्मान करती है, लेकिन युवा पीढ़ी इससे भटक रही है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अनुभव का लाभ युवा पीढ़ी को लेना चाहिए ताकि जीवन में परेशानी का ना सामना न करना पड़े. साथ ही वृद्धों का सम्मान एवं सेवा करने से परिवार में संपन्नता आती है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः त्रिशूल पर्वत पर गए दो विदेशी पर्वतारोही लापता, रेस्क्यू के लिए SDRF रवाना

वहीं, उन्होंने सरकार द्वारा बुजुर्गों को समय से पेंशन ना दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई बुजुर्ग ऐसे है जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है. ऐसे में सरकार को वरिष्ठ नागरिकों की ओर ध्यान देकर उन्हें जल्द से जल्द पेंशन योजना का लाभ देना चाहिए.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details