मसूरी: विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न जागरूकता दिवस के मौके पर ऑल मसूरी सीनियर सिटिजंस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जन जागरुकता रैली निकाली गई. जिसके बाद गुरुद्वारा सभागार में एक सभा का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव नरेंद्र साहनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति वृद्धों का सम्मान करती है, लेकिन युवा पीढ़ी इससे भटक रही है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अनुभव का लाभ युवा पीढ़ी को लेना चाहिए ताकि जीवन में परेशानी का ना सामना न करना पड़े. साथ ही वृद्धों का सम्मान एवं सेवा करने से परिवार में संपन्नता आती है.