उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम, जिला स्तर पर निकाली जाएंगी रैलियां

एचआईवी एड्स(HIV AIDS) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर रैलियां निकाली जाएंगी. इसके साथ ही अस्पतालों में गोष्ठियों का आयोजन(Organization of seminars in hospitals) किया जाएगा.

Etv Bharat
विश्व एड्स दिवस पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Dec 1, 2022, 12:31 PM IST

देहरादून: विश्व एड्स दिवस के मौके पर उत्तराखंड एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से प्रदेशभर में एड्स के प्रति व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसके तहत जनपद स्तर पर जहां रैलियां निकाली जाएंगी. वहीं, अस्पतालों में भी गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत(Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) गुरूवार को देहरादून के गांधी पार्क में राज्य स्तरीय एड्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारम्भ करेंगे. जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशभर में आम जनमानस को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया जायेगा.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उत्तराखंड एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से प्रदेशभर में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे. उन्होंने बताया वह गुरूवार को देहरादून के गांधी पार्क में राज्य स्तरीय जागरूकता रैली का शुभारम्भ करेंगे. इस अवसर पर वह रैली को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. डॉ रावत ने कहा जागरूकता कार्यक्रमों के तहत जनपद स्तर पर रैलियां निकाली जाएंगी, जबकि अस्पतालों में गोष्ठियां आयोजित की जायेगी. इसके लिये सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं.
पढ़ें-शीतकालीन सत्र संपन्न, महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक हुए पास, करीब 14 घंटे चला सदन

उन्होंने कहा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया जायेगा. विभागीय मंत्री ने बताया एचआईवी एड्स की जानकारी एवं बचाव के लिये प्रदेशभर में 164 आईसीटीसी केन्द्र स्थापित किये गये हैं. जिसमें लोगों को एचआईवी संबंधी निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध की जा रही है. उन्होंने बताया वर्तमान में 7 एआरटी केन्द्रों के माध्यम से एचआईवी से ग्रसित 5580 व्यक्तियों को निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details