उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोषण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन, बालिकाओं को किया गया जागरुक - विकासनगर हिंदी समाचार

बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे किशोरियों को उनसे सम्बंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया. वहीं इस कार्यक्रम में  9 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियों को शामिल किया गया.

पोषण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन, बालिकाओं को किया गया जागरुक

By

Published : Sep 20, 2019, 9:13 PM IST

विकासनगर:नगर में बाल विकास परियोजना के तहत पोषण माह के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें घरेलू हिंसा में के बारे में जागरुक किया गया.

पोषण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन, बालिकाओं को किया गया जागरुक

बता दें कि बाल विकास परियोजना कालसी द्वारा पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियों से रुबरु कराया गया.
इस दौरान मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजीव बजाज ने किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी. वहीं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीना राणा ने बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की सलाह भी दी.

इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया की प्रधानाचार्य दीना राणा ने बताया कि बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किशोरियों को उनसे सम्बंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया. इस कार्यक्रम में 9 से 18 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियां शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details