डोईवाला:महिलाओं को स्वावलंबी और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ सूचना का अधिकार शिक्षा का अधिकार और अल्पसंख्यक विभाग की कौन-कौन सी योजनाएं हैं. उसकी जानकारी और महिला सशक्तिकरण के बारे में भी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत जानकारी दी जा रही है.
एनजीओ संचालक महिला हरप्रीत शर्मा ने बताया कि कुछ महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती और उनको अपने अधिकारों की जानकारी भी नहीं मिल पाती है. ऐसी महिलाओं के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है. जिसमें महिलाएं स्वावलंबी बनने के साथ-साथ अपने अधिकारों की प्रति भी जागरूक होगी. यह कार्यक्रम भारत सरकार की अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. जिसमें 125 महिलाओं को छह दिवसीय ट्रेनिंग के तहत जानकारी दी जा रही है.
पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जो यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. महिलाओं के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बेहद खास है और डोईवाला की मारखम ग्रांट ग्राम सभा के खैरी गांव में महिलाओं को यह ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत महिलाओं को उन जानकारियों से भी रूबरू कराया जा रहा है.
डोईवाला: महिला को स्वावलंबी बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन - women self-reliant program organized
प्रदेश के डोईवाला में महिला को स्वावलंबी और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता करने के लिए भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिससे महिलाएं अपने अधिकार को जान सकें.
जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ये भी पढ़ें :सरकार ने नहीं सुनी तो कार्मिकों ने लगाई न्याय के देवता से गुहार, जानिए फिर क्या हुआ
जिनका अभी तक उन्हें पता नहीं था और वे अपने अधिकारों के प्रति जानकारी हासिल करके उसका फायदा उठा सकती हैं. विभाग द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी में प्रदान की जा रही है. जिसका महिलाएं लाभ ले सकें.