उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ: एक साल में 150 गांवों तक पहुंची मुहिम - जौनसार में जागरुकता कार्यक्रम

जौनसार बावर में लोक गायिका शांति वर्मा की टीम गांव-गांव भ्रमण करके लोगों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मुहिम के लिए जागरुक कर रही है. इस कड़ी में उनकी टीम एक वर्ष में डेढ़ सौ गांवों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है.

beti bachao beti padhao
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

By

Published : Jan 11, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:08 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर में इन दिनों 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सुप्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायिका शांति वर्मा की अगुवाई में छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की थीम पर जौनसार बावर की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शांति वर्मा अपनी टीम के साथ गांवों के भ्रमण पर हैं, जहां वो तकरीबन एक वर्ष से डेढ़ सौ गांवों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी हैं. वे कहती हैं कि उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के लिये अनोखी मुहिम.

पढ़ेंःयुवक ने नदी पर बनाया अस्थायी पुल, अब धड़ल्ले से कर रहा राहगीरों से वसूली

इसी कड़ी में शांति वर्मा की टीम कालसी ब्लॉक के कुरौली गांव पहुंचीं, जहां कलाकारों ने गांव के पंचायती आंगन में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की थीम पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी. ग्रामीणों ने इसे खूब पसंद किया. सभी कलाकारों के माध्यम से जौनसारी बोली में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. कुरौली गांव की कक्षा नौ की छात्रा निधि राय का कहना है कि बेटियों के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ परिवार का सपोर्ट भी जरूरी है ताकि बेटियां आगे बढ़ सकें.

Last Updated : Jan 11, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details