उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऋषिकेश AIIMS तैयार, बनाया जा रहा अलग वार्ड - ऋषिकेश में जागरूकता अभियान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऋषिकेश एम्स में खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

rishikesh-aiims
एम्स में जागरूकता अभियान

By

Published : Jan 30, 2020, 12:37 PM IST

ऋषिकेश: एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके चलते एम्स में कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था जुटाई जाएगी. साथ ही मरीजों को इस वायरस से बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

बुधवार को डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर आवश्यक तैयारियां करने का निर्णय लिया गया. कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज के एम्स अस्पताल में आने पर ऐसे मरीजों से दूसरे लोगों को संक्रमण नहीं हो, इसके लिए उनके पंजीकरण की अलग से व्यवस्था की जाएगी. साथ ही आशंकित मरीजों के लिए ओपीडी और आईपीडी वार्ड की भी अलग से व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वायरस से ग्रसित मरीजों के परीक्षण के लिए संस्थान की टीम राज्य सरकार के नोडल ऑफिसर से समन्वय स्थापित करेगी.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने परिवार के साथ हर्षिकेश नारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना

मामले में डॉ. प्रसन कुमार पंडा ने बताया कि कोरोना वायरस पशुओं और मनुष्य दोनों को संक्रमित करता है. सामान्य तौर से सर्दी लगने पर इसके लक्षण उभरने लगते हैं. उन्होंने बताया कि बहती नाक, सरदर्द, खांसी, गले में खरास, बुखार जैसे अस्वस्थ होने का अहसास इसके लक्षण हैं. ऐसे में ये लक्षण दिखने पर डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details