उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कोरोना अंकल' ने लापरवाह लोगों को घेरा, मास्क पहनते नजर आये लोग

डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर नाटकीय रूप से लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है.

Doiwala Municipality
डोईवाला नगर पालिका ने लोगों को किया गया जागरुक.

By

Published : May 2, 2020, 4:40 PM IST

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला में अनोखे तरीके से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. डोईवाला नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है. नगर पालिका की टीम नाटकीय ढंग से बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है.

डोईवाला नगर पालिका ने लोगों को किया गया जागरुक.

डोईवाला नगर पालिका की टीम कोरोना का रूप धारण कर नाटकीय ढंग से लोगों को जागरुक कर रही है. नगर पालिका की टीम चेहरे पर कोरोना का मुखौटा लगाकर लोगों को जागरुक कर रही है. साथ ही लोगों को मास्क बांटने का काम भी किया जा रहा है.

पढ़ें:लोगों की घर वापसी पर सियासी किचकिच, कांग्रेस का तैयारी पर सवाल

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी को कुछ लोग अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोगों को जागरुक करने के लिए नगर पालिका परिषद की टीम नाटकीय रूप से संदेश पहुंचाने का काम कर रही है. बिना मास्क पहनने लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताये जा रहे हैं.

विजय पीएस चौहान ने बताया कि आज नगर पालिका परिषद के क्षेत्र डोईवाला रेलवे रोड, देहरादून रोड, ऋषिकेश रोड और शुगर मिल रोड पर लोगों को जागरुक किया गया. साथ ही लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details