मसूरी: स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर पालिका परिषद, मसूरी, कीन, हिलदारी और रोटरी संस्था मसूरी की ओर से संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसके तहत नगर पालिका कार्यालय से मालरोड होते गांधी चौक तक मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया.
होली के त्योहार के मद्देनजर मास्क वितरण और जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों को पूरा करने के लिए, यह बहुत ही आवश्यक है कि नागरिकों को सख्ती से कोविड-19 की गाइडलाइनों का पालन करना चाहिए. पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि वे होली के त्योहार पर सावधानी बरतें, मास्क पहनें और त्योहार के समय सुरक्षित रहें.