देहरादून: केंद्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लगातार देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में देहरादून के लक्खीबाग स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा उषा नेगी की मौजूदगी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बता दें कि सोमवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों के संरक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता कर रही उषा नेगी ने छात्राओं को बताया कि राजस्थान में रहते हुए उन्होंने कई तरह से महिलाओं और बच्चियां का शोषण होते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि वहां कई बच्चियां जबरन बाल विवाह का शिकार हो रही थी. वहीं कई महिलाएं सती प्रथा के चलते मौत के मुंह में ढकेली जा रही थीं. ऐसे में उन्होंने राजस्थान से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही समाज की इन कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की ठान ली थी.