ऋषिकेश:नगर निगम लोगों के घरों तक जाकर उनको सूखे और गीले कूड़े को लेकर जागरुक कर रहा है. नगर निगम की टीम लोगों को सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग करने के लिए जानकारियां दे रही है.
नगर निगम का उद्देश्य है कि सूखा और गीला कूड़ा दोनों अलग-अलग हो जिससे गीले कूड़े से खाद बनाए जा सके और सूखे कूड़े को डंपिंग जोन में डाला जा सके. ऋषिकेश में नगर निगम की टीम लगातार इस अभियान को चलाए हुए हैं. इस कार्य के लिए बकायदा निगम ने कुछ टीमें भी गठित की हैं. इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है.