देहरादून:उत्तराखंड में जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है. इसकी रिपोर्ट संभवत अक्टूबर महीने के अंत तक शासन को पेश की जाएगी. राज्य सरकार ने आयोग का गठन भगवानपुर तहसील क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में जहरीली शराब से हुई 43 लोगों की मौत के बाद किया था.
इस दौरान 8 फरवरी 2019 को बल्लूपुर गांव में हुई जहरीली शराब की घटना के बाद राज्य सरकार ने अप्रैल में आयोग गठन किए जाने के आदेश दिए थे. इसके बाद 1 मई 2019 को एकल सदस्य जांच आयोग में अध्यक्ष पद पर नृप सिंह नपलच्याल ने अपना कार्यभार संभाला.