उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू, जानिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की ताजा स्थिति

उत्तराखड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी होने लगी है. ऐसे में जानिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की ताजा स्थिति...

uttarakhand covid-19
uttarakhand covid-19

By

Published : May 3, 2021, 3:52 PM IST

Updated : May 3, 2021, 5:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. स्थिति दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही हैं. बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हॉस्पिटलों में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड भी नहीं मिल रहा है. सबसे ज्यादा मारमारी ऑक्सीजन को लेकर हो रही है. हालांकि ऑक्सीजन को लेकर उत्तराखंड में स्थिति इनती खराब नहीं है. लेकिन हम आपको उत्तराखंड के अस्पतालों में मौजूद बेड्स की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो.

ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की ताजा स्थिति

राज्य सरकार की वेबसाइट के मुताबिक उत्तराखंड में बेड्स की स्थिति

बिना ऑक्सीजन के बेड

  • कुल बेड- 4381
  • उपलब्ध बेड- 3325

ऑक्सीजन बेड

  • कुल बेड- 6027
  • उपलब्ध बेड- 1676

ICU बेड

  • कुल बेड- 1201
  • उपलब्ध बेड- 160

केंद्र से 2 लाख इंजेक्शन की मांग

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड को अभी तक 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल चुका है. जिसमें करीब 16 हजार इंजेक्शनों को विभिन्न अस्पतालों द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है. वहीं, संकट के बीच तीरथ सरकार ने केंद्र से 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड की है.

बता दें कि रविवार को प्रदेश में जहां 5606 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 71 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब 53,612 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46% तक पहुंच गई हैं. जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,91,620 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं अभीतक कुल 2802 मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : May 3, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details