देहरादून: कोरोना संकटकाल में व्यापार जगत बुरी तरह प्रभावित रहा है. बात अगर ऑटोमोबाइल सेक्टर की करें तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने इस सेक्टर की रीढ़ तोड़कर रख दी है. हालांकि, अब आने वाले त्यौहारों के सीजन को देखते हुए एक बार फिर से ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी ताकत से अपने व्यापार को रास्ते पर लाने की कोशिश में हैं.
नवरात्रि और दीपावली पर ऑफरों की भरमार
नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए कंपनियां कई ऑफर और स्कीम के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में उतरने जा रही हैं. अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कार और बाइक शोरूम संचालक तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रहे हैं. ईटीवी भारत ने देहरादून शहर के विभिन्न कार और बाइक शोरूम का जायजा लिया और एडवांस बुकिंग और डिस्काउंट ऑफर्स के विषय में जानकारी ली.
त्यौहारों से बंधी ऑटोमोबाइल सेक्टर की उम्मीद
ईटीवी भारत से बात करते हुए मारुति नेक्सा कंपनी के जीएम आशीष देओड़ा ने बताया कि कोरोना संकटकाल में जहांं एक तरफ ऑटोमोबाइल सेक्टर को करोड़ों के नुकसान के दौर से गुजरना पड़ा. वहीं, अनलॉक शुरू होते ही जुलाई माह में कार की बिक्री में कुछ तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अब पिछले एक सप्ताह से एक बार फिर कार की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए कंपनी की ओर से ग्राहकों को कुछ खास डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रोडक्शन में 11% की बढ़ोत्तरी भी कर दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नवरात्रि और दीपावली के मौके पर लोग वाहन खरीदने में रुचि दिखाएंगे.