देहरादून: पिछले दिनों पुलिस ने ऑटो चालकों को प्रीपेड मीटर लगाने और किराया सूची चस्पा न करने पर एक दिसम्बर से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसी के तहत पुलिस ने एक दिसंबर को ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर 50 ऑटो चालकों के चालान किए. वहीं ढाई हजार के कोर्ट चालान के रूप में सवा लाख के चालान किए गए. ऑटो यूनियन ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है.
ऑटो चालकों का कहना है कि ऑटो में फेयर मीटर का मामला अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है. फिर भी पुलिस ऑटो संचालकों का चालान करने का काम रही है. पुलिस के पास वर्तमान में किसी भी तरह का कोई अधिकार नहीं है. पुलिस की मानें तो यह लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्रवाई से बच सकें.
वर्तमान में राजधानी में 2395 ऑटो हैं और 50 प्रतिशत ऑटो में फेयर मीटर परिवहन विभाग लगा चुका है. बाकी के 50 प्रतिशत ऑटो संचालकों पर पुलिस ने कल से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. वहीं, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब तक फेयर मीटर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. तब तक पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वो ऑटो संचालकों का चालान करने का काम करे. इस तरह की कार्रवाई करके पुलिस मनमाने ढंग पर उतर गई है. अगर पुलिस का यही बर्ताव रहा तो यूनियन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.