उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन के चलते ऑटो सेक्टर में उछाल की उम्मीद, ग्राहकों के लिए कई ऑफर - नवरात्र का त्योहार

त्योहारों के मद्देनजर कंपनियां गाड़ियों के नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहार के सीजन में ऑटो सेक्टर का कारोबार अच्छा रहेगा. वहीं, आरटीओ विभाग ने त्योहार के चलते ऑटो सेक्टर में मंदी से उबरने की बात कही है.

त्योहारी सीजन के चलते ऑटो सेक्टर में उछाल की उम्मीद.

By

Published : Oct 13, 2019, 6:52 PM IST

देहरादून: इन दिनों देश में ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है. सितंबर में कंपनियों की घरेलू बिक्री में दोहरे अंक की गिरावट आई थी. वहीं, त्योहारी सीजन के चलते ऑटो सेक्टर में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है. आरटीओ विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 29 सितंबर शुरू हुए नवरात्रि से लेकर खत्म होने तक लगभग 3 हजार चार पहिया और दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसको देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि दिवाली में भी ऑटो सेक्टर का बाजार गुलजार हो सकता है.

त्योहारी सीजन के चलते ऑटो सेक्टर में उछाल की उम्मीद.

त्योहारों के मद्देनजर कंपनियां गाड़ियों के नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहार के सीजन में ऑटो सेक्टर का कारोबार अच्छा रहेगा. वहीं, पूरा महीना खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा कि ऑटो सेक्टर में कितना मंदी का असर हुआ है. ऑटो सेक्टर कंपनियां दिवाली और दशहरे में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्कीमों के साथ नई गाड़ियां भी उतार रही हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें:विवादों के 'राजकुमार' का एक और वीडियो VIRAL, समुदाय विशेष के खिलाफ उगल रहे जहर

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवरात्रि और दिवाली में चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों की अच्छी बिक्री होने पर हजारों गाड़ियों का पंजीकृत आरटीओ विभाग में हुआ था. लेकिन, इस बार ऑटो सेक्टर में 10 से 15% की गिरावट देखी गई.

एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि नवरात्रों 1 तारीख से 11 अक्टूबर तक 3 हजार गाड़िया पंजीकृत हुई हैं. साथ ही कहा कि पूरा महीना निकलने के बाद ही आंकड़ें सामने आ पाएंगे कि पिछले साल के मुकाबले कितनी वृद्धि है या कमी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details