देहरादून: इन दिनों देश में ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है. सितंबर में कंपनियों की घरेलू बिक्री में दोहरे अंक की गिरावट आई थी. वहीं, त्योहारी सीजन के चलते ऑटो सेक्टर में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है. आरटीओ विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 29 सितंबर शुरू हुए नवरात्रि से लेकर खत्म होने तक लगभग 3 हजार चार पहिया और दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसको देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि दिवाली में भी ऑटो सेक्टर का बाजार गुलजार हो सकता है.
त्योहारों के मद्देनजर कंपनियां गाड़ियों के नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहार के सीजन में ऑटो सेक्टर का कारोबार अच्छा रहेगा. वहीं, पूरा महीना खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा कि ऑटो सेक्टर में कितना मंदी का असर हुआ है. ऑटो सेक्टर कंपनियां दिवाली और दशहरे में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्कीमों के साथ नई गाड़ियां भी उतार रही हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके.