उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी, चारधाम यात्री को लौटाया रुपये से भरा पर्स - ऋषिकेश में ऑटो ड्राइवर ने पर्स लौटाया

तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. अहमदाबाद से ऋषिकेश यात्रा करने आई महिला श्रद्धालु का पर्स टैम्पों में ही छूट गया था. इस पर ऑटो चालक ने उसे पूरी ईमानदारी के साथ महिला को लौटा दिया है.

टेम्पो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय.

By

Published : Sep 18, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 4:47 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की. अहमदाबाद से ऋषिकेश यात्रा करने आई महिला श्रद्धालु का पर्स टैम्पों में छूट गया था. पर्स में मोबाइल, ट्रेन टिकट के अलावा और भी कई दस्तावेज थे. इस पर ऑटो चालक ने उसे पूरी ईमानदारी के साथ लौटाया.

टेम्पो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय.

चारधाम यात्रा के लिए गुजरात से आए श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम से दर्शन कर वापस ऋषिकेश लौटा था. जिसके बाद धर्मशाला में जाने के लिए एक ऑटो में बैठे और बैठकर अपने आश्रम पहुंचे. आश्रम में पहुंचने के बाद सभी लोग ऑटो से उतर गए और धर्मशाला के भीतर चले गए, तभी एक महिला ने बताया कि उसका पर्स ऑटो में ही छूट गया है, जिसमें तकरीबन 11 हजार रुपये, मोबाइल फोन, ट्रेन टिकट और कई तरह के अन्य दस्तावेज थे.

पढ़ें-फ्री में बकरी का दूध बांट रहे शरीफ अहमद, जानिए क्या है इसके पीछे मकसद

जिसके बाद उन्होंने पर्स में रखे फोन पर फोन कॉल करना शुरू किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. अगले दिन सुबह धर्मशाला में टेम्पो चालक कपिल शर्मा पहुंचा और यात्रियों को उनका सामान लौटा दिया. उन्होंने सब कुछ देखने के बाद पाया कि जिस तरह से उनका पर्स था उसी हालत में उनको वापस लौटाया गया. पर्स मिलने के बाद श्रद्धालुओं के दल का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

उन्होंने कहा कि अगर यह दस्तावेज और टिकट नहीं मिलते तो उनको अपने घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. वहीं ऑटो ड्राइवर ने कहा कि यह उसके परिवार ने हमेशा ईमानदारी ही सिखायी है, यही कारण है कि इन पैसों को देखकर भी उन्हें लालच नहीं आया और उसने यात्रियों को वापस लौटा दिया. वहीं लोग ऑटो ड्राइवर की जमकर सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 18, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details