ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के तपोवन के नजदीक सड़क पर आवारा जानवर के आने से एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में टेम्पो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुनिकी रेती थाना पुलिस ने बताया कि शाम 5:30 बजे तपोवन से टेम्पो ऋषिकेश की ओर आ रहा था. पेट्रोल पंप के निकट अचानक टेम्पो के आगे आवारा पशु आ गया. वहीं, ढलान होने की वजह से विक्रम भी तेज रफ्तार में था. इस वजह से विक्रम अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.