उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक आवारा पशु के सड़क पर आने से पलटा टेम्पो, ड्राइवर की मौके पर मौत - ऋषिकेश सड़क हादसे में टेम्पो चालक की मौत

ऋषिकेश में एक टेम्पो चालक का अचानक सड़क पर आवारा पशु के आने से नियंत्रण खो बैठा और टेम्पो सड़क पर पलट गया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

auto-driver-dies-in-road-accident
ड्राइवर की मौके पर मौत

By

Published : Mar 23, 2022, 9:14 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के तपोवन के नजदीक सड़क पर आवारा जानवर के आने से एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में टेम्पो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुनिकी रेती थाना पुलिस ने बताया कि शाम 5:30 बजे तपोवन से टेम्पो ऋषिकेश की ओर आ रहा था. पेट्रोल पंप के निकट अचानक टेम्पो के आगे आवारा पशु आ गया. वहीं, ढलान होने की वजह से विक्रम भी तेज रफ्तार में था. इस वजह से विक्रम अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

वहीं, जब तक आसपास के लोगों ने विक्रम को सीधा किया और ड्राइवर को बाहर निकाला. तब तक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज कुमार मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details