देहरादूनःपटेल नगर में एक ऑटो चालक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों की जानकारी मिलने बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि चालक पटेलनगर में किराए के कमरे में रह रहा था. कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस चालक के आत्महत्या को कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
देहरादूनः ऑटो चालक ने की खुदकुशी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट - dehradun news
ऑटो चालक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में भंडारी बाग निवासी वीरेन्द्र कुमार (40) किराये के मकान में रहता था. आजीविका के लिए वह ऑटो चलाता था. बताया जा रहा है कि आज शाम को जब वीरेंद्र का कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ. जब पड़ोसी कुंडा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे के अंदर वीरेंद्र का शव पंखे से लटक रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ेंः देहरादून: यातायात बेहतरी के सुझाव दें और जीतें 20 हजार
थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है. इसलिए आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.