हैदराबाद:ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. कल दुबई में खेले गए फाइनल में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया.
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन की जरूरत थी. जिसे मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की हाफ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम ने हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपने ड्रेसिंग रूप में इस जीत का जोरदार जश्न मनाते हुए एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर उड़ेलते नजर आए. ICC ने इस जश्न का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के जश्न की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ी खूब उत्साह से जीत का जश्न मना रहे हैं. जूते में ड्रिंक डालकर पीने को शूई कहा जाता है.