उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का 'अनोखा' जश्न, खिलाड़ी जूते में डालकर पीने लगे बीयर - australia won world cup

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन की जरूरत थी. जिसे मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की हाफ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम ने हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपने ड्रेसिंग रूप में इस जीत का जोरदार जश्न मनाते हुए एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर उड़ेलते नजर आए.

Australian team players drinking bear in shoe on world cup winning celebration
Australian team players drinking bear in shoe on world cup winning celebration

By

Published : Nov 15, 2021, 3:55 PM IST

हैदराबाद:ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. कल दुबई में खेले गए फाइनल में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया.

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन की जरूरत थी. जिसे मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की हाफ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम ने हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपने ड्रेसिंग रूप में इस जीत का जोरदार जश्न मनाते हुए एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर उड़ेलते नजर आए. ICC ने इस जश्न का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के जश्न की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ी खूब उत्साह से जीत का जश्न मना रहे हैं. जूते में ड्रिंक डालकर पीने को शूई कहा जाता है.

पढ़ें-लास एंजिल्स ओलंपिक पर निगाहें, अमेरिका को 2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी सौंप सकता है ICC

क्या होता है शूई?

महिलाओं ने चप्पल या जूते में शैंम्पेन डालकर पीने की शुरुआत 20वीं सदी में की थी. इसे पतन का कारण भी माना जाता है. वहीं, हाल ही में जूते में ड्रिंक डालकर पीने को ऐतिहासिक रूप से अच्छे भाग्य को लाने या पार्टी के तौर पर माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में यह चलन अभी तक लोकप्रिय है. यहां इसे शूई कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details