उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गेम चेंजर साबित हो सकती है ऑस्ट्रेलियन टीक और काली मिर्च की खेती

ऑस्ट्रेलियन टीक और काली मिर्च की खेती को बढ़ावा देने के लिये छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ कृषक डॉ. राजाराम त्रिपाठी इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान रुद्रपुर के अधिशासी निदेशक हरीश चंद्र काण्डपाल के साथ प्रस्तुतीकरण दिया.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat news
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

By

Published : Feb 5, 2021, 7:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार का इन दिनों पूरा फोकस किसानों की आर्थिकी बढ़ाने पर है. इसके लिए सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं भी चलाई हैं. शुक्रवार को भी सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष राज्य में उन्नत प्रजाति की ऑस्ट्रेलियन टीक और काली मिर्च के पौधों की खेती के प्रोत्साहन हेतु प्रस्तुतीकरण दिया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने में ऑस्ट्रेलियन टीक और काली मिर्च की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. राज्य में इसको बढ़ावा देने के लिए और क्या प्रयास हो सकते हैं, इस ओर ध्यान दिया जा रहा है. इसका बहुआयामी उपयोग किस तरह किया जा सकता है, इसकी भी जानकारी किसानों को दी जा रही है.

पढ़ें- देहरादून में 173 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी साइंस सिटी, केंद्र और राज्य के बीच MoU

ऑस्ट्रेलियन टीक और काली मिर्च की खेती को बढ़ावा देने के लिये इस क्षेत्र में कार्य कर रहे छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ कृषक डॉ. राजाराम त्रिपाठी और ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान रुद्रपुर के अधिशासी निदेशक हरीश चंद्र काण्डपाल ने प्रस्तुतीकरण दिया.

राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन टीकऔर काली मिर्च की खेती उत्तराखंड में गेम चेंजर हो सकती है. इस खेती में मेहनत भी कम है और अधिक आमदनी अर्जित की जा सकती है. राज्य में इस क्षेत्र में कार्य करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं. रुद्रपुर में ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान द्वारा ऑस्ट्रेलियन टीक और काली मिर्च की खेती की शुरुआत की गई है. इसके अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details