उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने CM त्रिवेंद्र से की मुलाकात, जताई निवेश की इच्छा

एक ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा की गई. साथ ही दौरान प्रदेश के किसी आईटीआई को गोद लेने पर भी विचार किया गया.

australian delegation meeting with cm updates , उत्तराखंड में ऑस्ट्रेलियाई निवेश समाचार
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात.

By

Published : Mar 3, 2020, 7:27 AM IST

देहरादून: प्रदेश में न केवल दूसरे राज्यों के उद्यमी निवेश को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं, बल्कि विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी प्रदेश में निवेश में रुचि ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्वाइन बर्नी यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी मोनिका कैनेडी ने किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि मंडल ने उच्च शिक्षा, हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को लेकर इच्छा जाहिर की. बातचीत के दौरान प्रदेश के किसी आईटीआई को गोद लेने पर भी विचार किया गया.

यह भी पढ़ें-बजट सत्र पर हरीश रावत की दो टूक, कहा- गैरसैंण में औपचारिकता पूरी कर रही सरकार

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहद आगे हैं.प्रदेश में रोजगार परक शिक्षा को बेहतर करने और युवाओं को वर्ल्ड क्लास शिक्षा से जोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलियन प्रतिनिधिमंडल से करार मददगार साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details