देहरादून:राजधानी देहरादून के एक होटल में मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल देहरादून 2022 (Mr and Miss Supermodel Dehradun 2022) ऑडिशन का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीआईजी जन्मेजय खंडूरी शामिल हुए. इस आयोजन का मकसद युवाओं में आत्मविश्वास का संचार कर उन्हें पब्लिक एक्सपोजर प्रदान करना था. इस मौके पर डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्रदेश है. क्योंकि मॉडलिंग इंडस्ट्री में उत्तराखंड के युवा काफी नाम कमा रहे हैं.
जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को एक्सपोजर मिलता और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. आज का युवा अपनी राह भटकता जा रहा है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पॉजिटिव एनर्जी के साथ मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम कमा सकता हैं. ऑडिशन में 3 जजों ने प्रतिभाग किया. तीनों ही जजों ने अपने अपने क्षेत्र में कई मुकाम हासिल किए हैं.
मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल देहरादून 2022 के लिए ऑडिशन. वहीं, मिस हिमाचल की सेकेंड रनर अप और 2021 की मिस नॉर्थ इंडिया रहीं सुहाना (Former Miss North India Suhana) का कहना है कि मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल देहरादून 2022 का यह ऑडिशन एक बेहतर मंच है, जहां से युवा मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी कुछ कर सकते हैं. कार्यक्रम की आयोजक दिव्या पांडे ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को मॉडलिंग के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए करवाया जा रहा है. इससे उत्तराखंड के युवाओं और युवतियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा.
पढ़ें- कैसा है देहरादून के एयरफील्ड का जादू, जानें क्या है इस जगह का इतिहास
देहरादून में मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल देहरादून 2022 ऑडिशन का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद युवाओं में उत्साह भरने और उनकी सोच को नेगेटिविटी से निकालकर पॉजिटिविटी की ओर ले जाना था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी जन्मेजय खंडूरी भी शामिल हुए.