मसूरी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे हुए हैं. यहां पहुंचकर अतुल अंजान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उन्हें हिटलर बताया. साथ ही इन लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
मसूरी पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हिटलर जनता को संबोधित करते थे, उसी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता को संबोधित करते हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस द्वारा हिटलर के गुणों को अपनाया गया है. हिटलर कभी भी सैल्यूट नहीं करता है, अपनी छाती पर हाथ रखकर अभिवादन करता था और काली टोपी पहनता था और आरएसएस के लोग भी काली टोपी पहनते हैं.
अतुल अंजान कहते हैं कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया गया है. 15 लाख रुपये लोगों के खाते में डलवाना, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी जैसे वादों को आज तक पूरा नहीं किया गया.