देहरादून: शहर में साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. हमेशा साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में फेसबुक अकाउंट हैक कर रुपए उधार मांगे जा रहे हैं. ताजा मामला ऋषिकेश एआरटीओ अरविंद पांडे से जुड़ा हुआ है. एआरटीओ का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर शातिर ठग रुपए उधार मांगने का काम कर रहे हैं. हालांकि एआरटीओ को जानकारी होते ही फेसबुक अकाउंट ब्लॉक करवा दिया है. साथ ही लोगों से झांसे में न आने की अपील की है.
जानकारी के अनुसार शातिर साइबर ठगों द्वारा एआरटीओ का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और फेसबुक अकाउंट के जरिये रुपयों की डिमांड कर रहे थे. यह पहला मामला नहीं है जब फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रुपयों की डिमांड की जा रही हो, बल्कि पिछले दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.