उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक पर चलाई गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - ऋषिकेश न्यूज

गंगा वाटिका में एक फ्लैट में रहने वाले मनीष गोयल पर वहां के मैनेजर प्रवेश जोशी ने मामूली विवाद में गोली चला दी.

गोली चलाई

By

Published : Aug 26, 2019, 8:53 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 9:05 AM IST

ऋषिकेशः थाना मुनिकी रेती क्षेत्र में पानी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. हालांकि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ, अभी तक गोली चलाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं पुलिस का कहना है कि पानी बहने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष ने हवाई फायर किया है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पानी के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाई.

जानकारी के अनुसार गंगा वाटिका में एक फ्लैट में रहने वाले मनीष गोयल द्वारा सोमवार को मुनिकीरेती पुलिस में सूचना दी गई वाटिका के मैनेजर द्वारा उस पर पानी बहने की शिकायत पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि इस वारदात में किसी तरह से उसकी जान बच पाई.

मनीष गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से टंकी से पानी बह रहा था जिसको लेकर उसने गंगा वाटिका के मैनेजर प्रवेश कुमार से शिकायत की थी. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. मनीष गोयल ने बताया कि गंगा वाटिका के मैनेजर प्रवेश को शिकायत नागवार गुजरी और वह रिवाल्वर लेकर उनके फ्लैट पर आया और उन्हें नीचे आने को कहा गया. लेकिन वे नीचे नहीं आए.

यह भी पढ़ेंः मदरसा निर्माण विवाद पर गांव पहुंचा प्रशासन, कराया अनशन समाप्त

बातचीत के दौरान उसने गुस्से में आकर उन पर गोली चला दी. उन्होंने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई. वहीं इस मामले की शिकायत उसके द्वारा फोन पर पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची हालांकि उस समय तक आरोपी फरार हो चुका था.

दूसरी ओर मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि गंगा वाटिका में रहने वाले मनीष गोयल जोकि चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि गंगा वाटिका के मैनेजर प्रवेश कुमार द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को सूचना मिली है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की थी, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 26, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details