उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई

इस मामले में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने देहरादून एसएसपी को पत्र लिखा है.

dehradun
dehradun

By

Published : Dec 29, 2020, 7:03 PM IST

देहरादून: ब्राह्मणवाला में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने अधेड़ उम्र के एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जो पार्क में खेल रही 10 साल की नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, तभी बच्ची ने शोर मचाना शुरू दिया और आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी की लोगों ने जमकर की धुनाई.

जानकारी के मुताबिक, ब्राह्मणवाला में दस साल की बच्ची पार्क में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी अधेड़ उम्र का व्यक्ति कुछ लोगों की साथ वहां पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ खेतों की तरफ जाने लगा, लेकिन तभी बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. सभी ने मिलकर पहले तो आरोपी की पिटाई की. इसके बाद उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें-जेल जाने के डर से नशामुक्ति केंद्र में छिपा चोर, ऐसे आया पुलिस की पकड़ में

इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने देहरादून एसएसपी को पत्र लिखा है. उन्होंने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए कहा है. साथ ही इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आयोग को सौंपने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details