देहरादून: पुलिस विभाग ने अटैचमेंट के नाम पर आराम की नौकरी फरमाने वाले पुलिसकर्मियों के अटैचमेंट का आदेश निरस्त कर दिया है. ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में अटैचमेंट पर चल रहे अधिकांश पुलिसकर्मियों को अपनी मूल तैनाती पर हर हाल में जाना होगा.
गढ़वाल रेंज के अधिकारियों के मुताबिक, रेंज में काफी संख्या में ऐसे पुलिसकर्मी पाए गए हैं, जो विभिन्न कारणों के चलते देहरादून और हरिद्वार जैसे जिलों में आराम की नौकरी कर रहे हैं. गढ़वाल रेंज के तहत 7 जिलों में ऐसे 100 से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जो किसी न किसी समस्या का हवाला देकर मैदानी जिलों में तैनात हैं.
ऐसे में सबसे पहले पिछले 1 साल से लेकर 5 साल तक वाले लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को अगले 2 से 3 दिनों में मूल तैनाती पर जाना अनिवार्य होगा. हालांकि, कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी भी हैं, जिन्हें हाल में ही अटैचमेंट मिला है. उन्हें इस लिस्ट से बाहर रखा गया है.