उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल रेंज के पुलिसकर्मियों का अटैचमेंट रद्द, मूल तैनाती पर जाने का आदेश - अटैचमेंट के नाम पर नौकरी कर रहे पुलिसकर्मियों के आदेश

पर्वतीय जिलों में ट्रांसफर होने के बावजूद देहरादून और हरिद्वार में अटैचमेंट के नाम पर नौकरी कर रहे पुलिसकर्मियों के आदेश को निरस्त कर दिया गया है. उन्हें तीन दिनों के भीतर अपने मूल तैनाती पर जाना होगा.

Uttarakhand Police
पुलिसकर्मियों का अटैचमेंट रद्द

By

Published : Sep 2, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 6:18 PM IST

देहरादून: पुलिस विभाग ने अटैचमेंट के नाम पर आराम की नौकरी फरमाने वाले पुलिसकर्मियों के अटैचमेंट का आदेश निरस्त कर दिया है. ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में अटैचमेंट पर चल रहे अधिकांश पुलिसकर्मियों को अपनी मूल तैनाती पर हर हाल में जाना होगा.

गढ़वाल रेंज के अधिकारियों के मुताबिक, रेंज में काफी संख्या में ऐसे पुलिसकर्मी पाए गए हैं, जो विभिन्न कारणों के चलते देहरादून और हरिद्वार जैसे जिलों में आराम की नौकरी कर रहे हैं. गढ़वाल रेंज के तहत 7 जिलों में ऐसे 100 से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जो किसी न किसी समस्या का हवाला देकर मैदानी जिलों में तैनात हैं.

पुलिसकर्मियों का अटैचमेंट रद्द.

ऐसे में सबसे पहले पिछले 1 साल से लेकर 5 साल तक वाले लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को अगले 2 से 3 दिनों में मूल तैनाती पर जाना अनिवार्य होगा. हालांकि, कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी भी हैं, जिन्हें हाल में ही अटैचमेंट मिला है. उन्हें इस लिस्ट से बाहर रखा गया है.

ये भी पढ़ें:देहरादून: वकालत पर कोरोना की मार, पेशा छोड़ने की फिराक में युवा

वहीं, पूरे मामले में गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि पर्वतीय जिलों में ट्रांसफर होने के बावजूद किसी न किसी समस्या का हवाला देकर पांच-पांच साल तक देहरादून, हरिद्वार जैसे अन्य जिलों में अटैच रहना उचित नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो पहाड़ों पर नौकरी कौन करेगा. इसीलिए पिछले 1 साल से 5 साल तक वाले पुलिसकर्मियों के अटैचमेंट आदेश निरस्त कर दिए गए हैं. उन्हें अगले दो से तीन दिनों में सूचीबद्ध तरीके से अपनी मूल तैनाती पर जाना होगा.

आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि अटैचमेंट अल्प अवधि के लिए होता है, ऐसे में फिलहाल जिन पुलिसकर्मियों को बीमारी और पारिवारिक समस्या सहित अन्य कारणों से अटैचमेंट किया गया, उन्हें इस आदेश से अलग रखा गया है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details