मसूरीःकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज (Atal Utkrisht Ghananand Government Inter College) मसूरी का शुभारंभ किया. इस मौके पर मसूरी घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रवि उनियाल (Principal Ravi Uniyal) ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) को फूल देकर उनका स्वागत किया.
मसूरी में अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने कहा कि कॉलेज को सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) से संबंध किया गया है. यह मसूरी का पहला कॉलेज है यहां छात्र-छात्राओं को सीबीएसई पैटर्न (CBSE Pattern) के तहत पढ़ाई कराई जाएगी.
हर विधानसभा में 2 अटल स्कूल
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग लगातार काम कर रहा है. इसके मद्देनजर कई अहम फैसले भी लिए गए हैं. हर विधानसभा के मुख्यालयों में 2 सरकारी स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना (Atal Excellence School Scheme) के जरिए सीबीएसई बोर्ड के तहत बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिस स्कूल में बच्चों की संख्या कम है उन स्कूलों को दूसरे स्कूलों से जोड़ा जा रहा है. जिससे कि शिक्षा के स्तर को बेहतर किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में उत्तराखंड के 4700 से ज्यादा छात्रों ने स्कूल से तोड़ा नाता, हुए ड्रॉप आउट