देहरादून:सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की प्रथम वर्षगांठ समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. साथ ही अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत सराहनीय कार्य करने वाले सरकारी एवं निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों की सराहना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने योजना से लाभान्वित लोगों से बातचीत भी की.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर 2018 को देश को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना ‘आयुष्मान भारत योजना’ दी. इस योजना से 10 करोड़ बीपीएल परिवार लाभान्वित हुए. इससे प्रेरित होकर 25 दिसम्बर 2018 को प्रदेश में ‘अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना’ का शुभारम्भ किया गया. इस योजना से राज्य के सभी परिवारों को आच्छांदित किया गया है. इस योजना के तहत प्रदेश में 1 करोड़ 10 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.