देहरादून: अटल आयुष्मान कार्ड धारकों को अब हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अटल आयुष्मान कार्ड धारकों को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल देहरादून में ही हृदय संबंधी इलाज मिल सकेगा. इस बात की जानकारी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर अविक चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि अटल आयुष्मान कार्ड धारक हृदय के इलाज से जुड़ी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, वॉल्व रिपेयर और हृदय बाल रोग से संबंधित बीमारियों का इलाज फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में ही करा सकते हैं.
इस संबंध में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर अविक चौहान ने बताया कि हॉस्पिटल पूरी तरह से नॉन कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. अस्पताल में पोस्ट कोविड मरीज भी विभिन्न शिकायतें लेकर के आ रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में ही किया जा रहा है. वहीं, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल देहरादून के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. इरफान याकूब भट्ट (कैथ लैब इंचार्ज) ने बताया कि हृदय की सभी बीमारियों का इलाज फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक किया जा रहा है. साथ ही हृदय से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज उत्तम तकनीक के माध्यम से किया जाता है.