डोईवाला:केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत उत्तराखंड में पहली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के ट्रेनिंग और लर्निंग अटल एकेडमी की स्थापना की जा रही है. जो डोईवाला की माजरी ग्रांट के ग्रामसभा में होने जा रही है. अटल एकेडमी के तहत युवाओं को गुणवत्ता परक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर रोजगार के साधन उपलब्ध कराना है.
माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में उत्तराखंड की पहली तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अटल एकेडमी खुलने जा रही है. इस एकेडमी के खुलने से युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. साथ ही इस अटल एकेडमी के खोले जाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद करते हैं. यह एकेडमी उत्तराखंड की पहली अटल एकेडमी होगी और इस एकेडमी के बनने से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे.
डोईवाला में खुलेगी अटल एकेडमी, शिक्षा मंत्रालय ने दी हरी झंडी
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत उत्तराखंड में पहली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के ट्रेनिंग और लर्निंग अटल एकेडमी की स्थापना की जा रही है. जो डोईवाला की माजरी ग्रांट के ग्रामसभा में होने जा रही है.
पढ़ें:हल्द्वानी: आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जारी की गाइडलाइन
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि एआई आईटीआई के ट्रेनिंग और लर्निंग पोर्टल एकेडमी के लिए माजरी ग्रांट में 2 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है. संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भी जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर लिया है. जल्द ही माजरी ग्रांट में एकेडमी की स्थापना हो जाएगी.
क्या है अटल अकैडमी?
अटल अकादमी का पूरा नाम है एआईसीटीआई ट्रेनिंग एंड लर्निंग हैं. इसमें एआईसीपीआई अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तहत तकनीकी शिक्षण संस्थानों विश्वविद्यालयों में अटल अकादमी खोलकर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना है. केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष जयपुर, बड़ोदरा, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी और चंडीगढ़ शहर में अटल अकादमी खोली गई है. अब देश के 10 शहरों में इसे खोलने की तैयारी है. जिसमें कानपुर, पटना, देहरादून, चेन्नई, बेंगलुरु, श्रीनगर, हैदराबाद, कोलकाता, मुरथल और भोपाल शामिल हैं.