देहरादून: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश इस वक्त एक महाजंग लड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि 5 अप्रैल की रात नौ बजे लोग अपने घरों से बाहर आएं. घर के दरवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं.
पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील पर ज्योतिष गुरू रितेश बताते हैं कि आखिर क्यों पीएम मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे का ही वक्त चुना.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच हाथी की चहलकदमी, जानिए वीडियो का सच
ज्योतिष गुरू रितेश के मुताबिक 9 अंक मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है. जब भी मंगल ग्रह की दशा चलती है तो परिवार में लड़ाई झगड़े होते हैं. ऐसे ही हालात आज देश का भी है. मंगल ग्रह की 21 मार्च से 26 अप्रैल तक हर वर्ष विशेष अवधि होती है. ऐसे में एक साथ घरों के दरवाजे पर दीपक जला कर मंगल ग्रह को शांत किया जा सकता है.
दीपक जलाने से कोरोना का नाश ज्योतिष गुरू रितेश बताते हैं कि 5 अप्रैल को मदन द्वादशी प्रदोष काल भी है. ऐसे में अगर घर के दरवाजे पर चौमुखी दीपक सरसों के तेल से जलाया जाए तो उससे निकलने वाले प्रकाश से हानिकारक किटाणुओं का विनाश होगा.
ज्योतिष गुरु ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में पीएम मोदी की अपील का सहयोग करें. रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के दरवाजे पर सरसों के तेल का दिया जलाकर कोरोना को मार भगाएं.