देहरादून: देश के तमाम एग्जिट पोल नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. वहीं ज्योतिषाचार्य बीजेपी के पक्ष में 280 से ज्यादा सीटें आने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. साथ ही पीएम मोदी को सत्ता के सिंहासन पर काबिज कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी की कुंडली में शनि की दशा मकर राशि में होने के कारण समय ठीक नहीं है. राहुल गांधी के ग्रह नक्षत्र में शनि का भाव नीच का है.
देहरादून के गढ़ी कैन्ट क्षेत्र में स्थित नवग्रह शनि मंदिर के मुख्य पुजारी धर्माचार्य डॉ. सुशांत राज ने नतीजे घोषित होने से पहले बताया कि भाजपा के 280 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आने के योग बन रहे हैं.
केदारनाथ में साधना करने से मिलेगी सफलता
धर्माचार्य डॉ. सुशांत राज के अनुसार साधु संतों का समाज आज जिस ऊंचाइयों पर है, उसका कारण केदार की धरती पर साधना है. उन्होंने बताया कि युद्ध, महामारी आदि से त्रस्त होकर महाभारतकालीन समय में पांडव केदारनाथ आए थे. जहां उन्हें अंतिम समय में मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. धर्माचार्य बताते हैं कि केदारधाम जाकर साधना किया जाए या दर्शन की जाए तो निश्चित तौर पर विजय मिलती है. यही वजह है कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के दर पहुंचे थे और ध्यान स्थल पर साधना कर जीत का आशीर्वाद मांगा था.