देहरादून:आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने कुछ विशेष अंदाज में ईद का त्योहार मनाया. एसोसिएशन के सदस्यों ने कोरोना वॉरियर्स के बीच पहुंचकर उन्हें सुरक्षा किट बांटी. इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली होम्योपैथिक गोलियों का भी वितरण किया.
इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में ही ईद की नमाज पढ़ी. ऐसे में नए कपड़ों और अन्य चीजें खरीदने की बजाय उस धनराशि से कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स को सुरक्षा किट वितरित करके ईद का त्योहार मनाया.
कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा किट बांकर मनाई ईद. यह भी पढ़ें:पौड़ी: क्वारंटाइन में मृत व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, मौत का कारण साफ नहीं
लोगों को सुरक्षा किट वितरित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में सभी धार्मिक कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दो दिन के अंदर उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़े हैं, उसे देखते हुए नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के सदस्यों ने किट वितरित करने का निर्णय लिया.
उन्होंने बताया कि इस बार ईद पर कपड़े और अन्य चीजों पर होने वाले खर्च को बचाकर पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, सिविल सोसायटी के लोगों, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड कर्मियों के बीच प्रोटेक्शन किटों का वितरण किया गया.