देहरादून:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने 300 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती करने का फैसला लिया है. लिहाजा शिक्षकों की भर्ती को लेकर जल्द ही शासन, लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने जा रहा है, जिसकी कवायद तेज हो गयी है.
महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए पहले ही 877 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था. जिसमें से मात्र अभी तक 150 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई है, इसके साथ ही इन सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों को दुर्गम क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों में नियुक्ति भी दे दी गयी है. बाकी बचे पदों में से 300 और पदों पर भर्ती के लिए शासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.