देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने में शुरू होने की उम्मीद है. इसको लेकर शासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस सत्र में अनुपूरक बजट भी आना है, जिसको लेकर वित्त विभाग ने 15 नवंबर तक सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं.
विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने से शुरू होने की उम्मीद है, हालांकि सत्र को लेकर तारीखें और स्थान अभी तय नहीं हुआ है. दिसंबर महीने में होने वाले कार्यक्रमों के अनुसार, 17 तारीख से देशभर के पीठासीन अधिकारियों का बड़ा सम्मेलन उत्तराखंड में होना है, जिससे पहले शीतकालीन सत्र शुरू होने की उम्मीद है. शासन में अनुपूरक बजट को लेकर शुरू हो चुकी कवायद ने इन संभावनाओं को और अधिक पुख्ता कर दिया है. वित्त विभाग ने अनुपूरक बजट को लेकर सभी विभागों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है.