उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिसंबर में हो सकता है विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट भी होगा पेश - शीतकालीन सत्र

उत्तराखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही 15 नवंबर तक सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. वहीं, इस सत्र में अनुपूरक बजट भी आना है.

दिसंबर में शुरू हो सकता है विधानसभा शीतकालीन सत्र.

By

Published : Nov 11, 2019, 6:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने में शुरू होने की उम्मीद है. इसको लेकर शासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस सत्र में अनुपूरक बजट भी आना है, जिसको लेकर वित्त विभाग ने 15 नवंबर तक सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं.

विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने से शुरू होने की उम्मीद है, हालांकि सत्र को लेकर तारीखें और स्थान अभी तय नहीं हुआ है. दिसंबर महीने में होने वाले कार्यक्रमों के अनुसार, 17 तारीख से देशभर के पीठासीन अधिकारियों का बड़ा सम्मेलन उत्तराखंड में होना है, जिससे पहले शीतकालीन सत्र शुरू होने की उम्मीद है. शासन में अनुपूरक बजट को लेकर शुरू हो चुकी कवायद ने इन संभावनाओं को और अधिक पुख्ता कर दिया है. वित्त विभाग ने अनुपूरक बजट को लेकर सभी विभागों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है.

दिसंबर में शुरू हो सकता है विधानसभा शीतकालीन सत्र.

ये भी पढ़ें:नौकरी का झांसा देकर ग्राफिक डिजाइनर से 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि अनुपूरक बजट को लेकर सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि 15 नवंबर से पहले अपने प्रस्तावों को वित्त विभाग को प्रेषित कर दें. विभागों से अनुपूरक बजट पर मांगे गए इन प्रस्तावों को मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा. इसके बाद विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट की इन सिफारिशों को पटल पर रखा जाएगा. शीत सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण में सत्र करवाने की इच्छा जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details