देहरादून:उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन (Bharadisain Assembly Building) पहुंचीं. जहां उन्होंने राज्य स्थापना दिवस समारोह (State Foundation Day Celebrations) की तैयारियों के साथ-साथ विधानसभा भवन का भी जायजा लिया. इस मौके पर ऋतु खंडूरी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने राज्य की समृद्धि, खुशहाली और उन्नति की कामना की.
ऋतु खंडूड़ी राज्य स्थापना दिवस (state foundation day program) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचीं. इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया. भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचने पर ऋतु खंडूड़ी ने सभा मंडप सहित भवन के विभिन्न कक्षों का मुआयना किया. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अपने जनपद चमोली के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचीं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कहा कि भराड़ीसैण में होने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सभी विधायकों को भी औपचारिक निमंत्रण भेजा था.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, जनता के सामने रखा सरकार का विजन