उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने एम्स में किया टेलीमेडिसिन सेवा का उद्घाटन - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एम्स के ओपीडी एरिया में मंगलवार को ही रोगी सहायता केन्द्र का भी उद्घाटन किया. इन नए केंद्रों को एम्स में इलाज करवाने वाले आम मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए विशेष लाभकारी बताया.

Assembly Speaker Ritu Khanduri
Assembly Speaker Ritu Khanduri

By

Published : Oct 18, 2022, 10:02 PM IST

ऋषिकेश:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने मंगलवार को एम्स में डिजिटल हेल्थ सर्विसेज के अन्तर्गत टेलीमेडिसिन सेवा का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत अब बेस अस्पताल कोटद्वार के मरीजों को भी एम्स ऋषिकेश की टेलीमेडिसिन सेवा द्वारा चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा. इस अवसर पर एम्स के चिकित्सकों ने बेस अस्पताल कोटद्वार में मौजूद मरीजों को लाइव परामर्श भी दिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से दूर-दराज के क्षेत्रों के मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य परामर्श मिल सकेगा. यह सुविधा उत्तराखंड के जन-स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस दौरान स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष जया चतुर्वेदी ने एम्स की डिजिटल हेल्थ सर्विसेज से जुड़े बेस अस्पताल कोटद्वार के महिला रोगियों को चिकित्सीय परामर्श भी दिया.
पढ़ें-उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा, बोनस के रूप में 45 करोड़ रुपए जारी

विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स के ओपीडी एरिया में मंगलवार को ही रोगी सहायता केन्द्र का भी उद्घाटन किया. उन्होंने इन नए केंद्रों को एम्स में इलाज करवाने वाले आम मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए विशेष लाभकारी बताया. विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जतायी कि एम्स भविष्य में उत्तराखंड के अन्य मेडिकल कॉलेजों को साथ लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी मजबूत करने मे मदद करेगा.

कार्यक्रम के दौरान एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि संस्थान की डिजिटल हेल्थ सर्विस से शीघ्र ही लाल बहादुर शास्त्री आईएएस प्रशिक्षण अकादमी मसूरी को भी जोड़ा जाएगा. इस सुविधा से अकादमी से जुड़े लोग भी एम्स के चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन द्वारा परामर्श का लाभ ले सकेंगे. कहा कि आवश्यकता पड़ने पर टेली परामर्श की सुविधा को राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक भी पंहुचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details