ऋषिकेश:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने मंगलवार को एम्स में डिजिटल हेल्थ सर्विसेज के अन्तर्गत टेलीमेडिसिन सेवा का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत अब बेस अस्पताल कोटद्वार के मरीजों को भी एम्स ऋषिकेश की टेलीमेडिसिन सेवा द्वारा चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा. इस अवसर पर एम्स के चिकित्सकों ने बेस अस्पताल कोटद्वार में मौजूद मरीजों को लाइव परामर्श भी दिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से दूर-दराज के क्षेत्रों के मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य परामर्श मिल सकेगा. यह सुविधा उत्तराखंड के जन-स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस दौरान स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष जया चतुर्वेदी ने एम्स की डिजिटल हेल्थ सर्विसेज से जुड़े बेस अस्पताल कोटद्वार के महिला रोगियों को चिकित्सीय परामर्श भी दिया.
पढ़ें-उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा, बोनस के रूप में 45 करोड़ रुपए जारी