देहरादून: कोटद्वार में आज सुबह मालन नदी पर बना पुल ढह गया. जिससे भाभर क्षेत्र का संपर्क कोटद्वार से पूरी तरह टूट गया है. इस पुल से गुजर रहे दो लोग हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल प्रशासन ने पुल पर आवाजाही बंद कर दी है. मालन नदी पर बने पुल के टूटने के बाद सरकारी सिस्टम पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. हैरत की बात यह है कि इस पुल के तेज बहाव में टूटने की आशंका पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जता दी थी. उन्होंने इसके संबध में एक पत्र प्रशासन को भेजा था.
विधानसभा अध्यक्ष की संभावना के बाद भी न तो जिलाधिकारी ने इस पर कोई ध्यान दिया और ना ही शासन में बैठे अधिकारियों ने इसकी कभी कोई चिंता की. गंभीर बात यह है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने पत्र के जरिए पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कोटद्वार में मालन नदी का यह पुल खनन माफियाओं की भेंट चढ़ा हुआ है. इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए, नहीं तो पुल कभी भी गिर सकता है.
पढे़ं-उत्तराखंड में बीच से टूटा मालन नदी पर बना पुल, पिलर बहने से हुआ हादसा, VIDEO बना रहा युवक डूबा
करीब 1 साल से ऋतु खंडूड़ी लगातार ऐसे ही पत्र लिख रही हैं. जिलाधिकारी को भी इसकी जानकारी दे रही थी. जानकारी तो यह भी है कि खुद ऋतु खंडूड़ी ने इस पुल के नीचे हो रहे खनन को रुकवाने का भी काम किया था, लेकिन इन सभी पत्र व्यवहारों से सरकारी सिस्टम के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. आज नतीजा सबके सामने है.