देहरादून:उत्तराखंड राज्य की पांचवीं विधानसभा में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालने के बाद ऋतु भूषण खंडूड़ी (Ritu Bhushan Khanduri) शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करने पहुंचीं, जहां उन्होंने शहीदों की मूर्तियों पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका रही है. विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहते हुए वह उत्तराखंड में महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करेंगी.
वहीं, इसके बाद शिमला बाईपास रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में धर्मपुर विधानसभा की महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. इस दौरान महिलाओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें नंदा राजजात यात्रा का कलाकारों ने मंचन किया. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया गया.