ऋषिकेश: तीर्थनगरी में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन डालने के कार्य के बाद नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र में आवाजही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.
बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत लक्कड़घाट में बन रहे 26 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कोल घाटी से लेकर सीमा नर्सरी गेट तक सीवर लाइन बिछाई गई. जिसका कार्य पूरा होने पर ठेकेदार के द्वारा सड़क का कंपेक्सन कर लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया गया. लेकिन नमामि गंगे और लोक निर्माण विभाग के बीच ताल मेल न बन पाने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायतों के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क का निरीक्षण किया और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.