उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: झुग्गी वासियों के पास पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष, बांटी राहत सामग्री

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम वार्ड नंबर 17 के गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रियल एस्टेट एसोसिएशन के सहयोग से 78 जरूरतमंद और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री की किट वितरित की, साथ ही सैनेटाइजर और मास्क भी बांटे.

Rishikesh
झुग्गी वासियों के पास पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष बांटी राहत सामग्री

By

Published : Apr 23, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 10:27 AM IST

ऋषिकेश: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम वार्ड नंबर 17 के गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रियल एस्टेट एसोसिएशन के सहयोग से 78 जरूरतमंद और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री की किट वितरित की, साथ ही सैनेटाइजर और मास्क भी बांटे.

झुग्गी वासियों के पास पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष, बांटी राहत सामग्री.

वहीं, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में भारत की कोशिशें काफी हद तक सफल हो रही हैं. इस मौके पर उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अगली पंक्ति में डटे रहकर लड़ने वाले कर्मवीर योद्धाओं की सराहना की, जो देश के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की सभी कोरोना वॉरिर्स का आदर करें.

पढ़े-सामाजिक संगठन 'हमारी पहल' जरूरतमंदोंं को बांट रहा राशन

बता दें, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में कोरोना वॉरियर्स पर लगातार हो रहे हमले को रोकने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया है, जिसका हम स्वागत करते है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details