उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष के PRO ने टाली अपनी शादी, कहा- परिवार और समाज का सुरक्षित रहना जरूरी - विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरओ कौशन बिजलवान ने अपनी शादी टाल दी है. कौशल बिजलवान ने कहा कि ये फैसला दोनों ही पक्षों की रजामंदी से लिया गया है.

PRO Kaushal Bijalwan
विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ कौशल बिजलवान.

By

Published : Apr 16, 2020, 12:54 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:42 PM IST

ऋषिकेश: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण लोगों की सभी प्लानिंग पर पानी फिर गया है. शादी का सीजन में लॉकडाउन के कारण अधिकांश शादियां टाली गई हैं. ऋषिकेश में भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान ने भी अपनी शादी टाली है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच हर किसी की जिंदगी ठहर सी गई है. लॉकडाउन का असर अप्रैल महीने में होने वाले शादी-समारोह पर भी पड़ रहा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरो कौशल बिजलवान ने भी अपनी शादी टाल दी है. कौशल बिजलवान की शादी 17 अप्रैल को तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण ये फैसला लेना पड़ा.

पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन पर स्पष्ट होगी स्थिति

जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच हमें अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखना है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण उन्होंने शादी को टालने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिन परिचितों और रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र बांटे गए थे, उन्हें वाट्सऐप के जरिए इसकी खबर दी गई.

पीआरओ कौशल बिजलवान ने कहा कि ये फैसला दोनों ही पक्षों की रजामंदी से लिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक के लिए शादी समारोह को टाला गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details