ऋषिकेश: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण लोगों की सभी प्लानिंग पर पानी फिर गया है. शादी का सीजन में लॉकडाउन के कारण अधिकांश शादियां टाली गई हैं. ऋषिकेश में भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान ने भी अपनी शादी टाली है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच हर किसी की जिंदगी ठहर सी गई है. लॉकडाउन का असर अप्रैल महीने में होने वाले शादी-समारोह पर भी पड़ रहा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पीआरो कौशल बिजलवान ने भी अपनी शादी टाल दी है. कौशल बिजलवान की शादी 17 अप्रैल को तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण ये फैसला लेना पड़ा.