ऋषिकेश:आईडीपीएल कैनाल गेट से श्यामपुर हाट बाजार तक राहगीरों को अब अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, एमडीडीए के द्वारा 10 करोड़ की लागत से लगाए गए 80 पोल पर लगी फैन्सी स्ट्रीट लाइटें जगमगाने लगी हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण कर दिया है. मौके पर ग्रामीणों ने श्यामपुर पुलिस चौकी के पास कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें स्ट्रीट लाइटें लगवाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा पथ प्रकाश की व्यवस्था हो या सड़कों का जाल बिछाने का काम, लगातार उनके द्वारा किया जाता रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं, जो भविष्य में भी लगातार किए जाएं इसके प्रयास भी जारी हैं.
पढ़ें-हरिद्वार की औद्योगिक नगरी सिडकुल में दिखा गुलदार, खौफजदा लोग