उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक करोड़ की लागत से ऋषिकेश में लगाई गई स्ट्रीट लाइटें, विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण - एक करोड़ की लागत से ऋषिकेश में स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश में स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया. ये स्ट्रीट लाइटें एक करोड़ की लागत से लगाई गई हैं.

assembly-speaker-premchand-agrawal-inaugurated-street-lights-installed-at-a-cost-of-one-crore-in-rishikesh
एक करोड़ की लागत से ऋषिकेश में लगाई गई स्ट्रीट लाइटें

By

Published : Dec 17, 2021, 3:11 PM IST

ऋषिकेश:आईडीपीएल कैनाल गेट से श्यामपुर हाट बाजार तक राहगीरों को अब अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, एमडीडीए के द्वारा 10 करोड़ की लागत से लगाए गए 80 पोल पर लगी फैन्सी स्ट्रीट लाइटें जगमगाने लगी हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण कर दिया है. मौके पर ग्रामीणों ने श्यामपुर पुलिस चौकी के पास कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें स्ट्रीट लाइटें लगवाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा पथ प्रकाश की व्यवस्था हो या सड़कों का जाल बिछाने का काम, लगातार उनके द्वारा किया जाता रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं, जो भविष्य में भी लगातार किए जाएं इसके प्रयास भी जारी हैं.

एक करोड़ की लागत से ऋषिकेश में लगाई गई स्ट्रीट लाइटें

पढ़ें-हरिद्वार की औद्योगिक नगरी सिडकुल में दिखा गुलदार, खौफजदा लोग

उन्होंने दावा किया कि पिछले 15 सालों में जितना विकास ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, उससे कहीं ज्यादा विकास कार्य आगामी 5 सालों में किए जाने की योजना उन्होंने बनाई है. बशर्ते आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का प्यार और सहयोग उन्हें आशीर्वाद के रूप में मिलता रहे.

पढ़ें-पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक

उन्होंने कहा चुनाव का समय नजदीक है, ऐसे समय में कई लोग नकारात्मक वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे, उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा विकास के साथ-साथ वे हमेशा प्रत्येक नागरिक के साथ सुख दुख में खड़े रहते हैं, जो एक आदर्श जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details