ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली. उनके साथ उनकी पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित है. अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किसी तरह का डर या संशय रखने की जरूरत नहीं है. जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं और भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएं. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की कुशल क्षेम भी जाना.