उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दिया ये खास संदेश - ऋषिकेश न्यूज

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने 'वैक्सीन अवश्य लगवाएं, देश को कोविड मुक्त बनाएं' का संदेश भी दिया.

premchand aggarwal
प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Mar 31, 2021, 9:38 PM IST

ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली. उनके साथ उनकी पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित है. अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किसी तरह का डर या संशय रखने की जरूरत नहीं है. जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं और भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएं. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की कुशल क्षेम भी जाना.

ये भी पढ़ेंःकोरोना: आज मिले 293 नए केस, 24 घंटे में चार मरीजों की मौत

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. आवश्यक रूप से मास्क और सामाजिक दूरी बनाकर रखें. हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें. साथ ही कहा कि सतर्कता में ही बचाव है, तभी हम प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचा सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details